Kaushambi News: खेत की रखवाली करने गए किसान पर धारदार हथियार से हमला, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 05:27 PM (IST)

कौशांबी: जिले के कौशांबी (Kaushambi) थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आनन-फानन में घायल किसान को इलाज के लिए ले अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार देर रात की है।
ये भी पढ़े....
- महाशिवरात्रि पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, की विश्व कल्याण की कामना
- स्वरा भास्कर की शादी अवैध! मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- इस्लाम कबूल किए बिना निकाह नाजायज
क्या कहती है पुलिस?
थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाराम्बरी गांव निवासी शिव कुमार सरोज (40) हर दिन रात में खेत की रखवाली करने जाते थे। कुछ देर बाद वह घर वापस लौट आते थे। 17 फरवरी की रात शिवकुमार खेत की रखवाली करने गए, लेकिन रात में वह घर वापस नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि करीब 2 बजे रात में परिजन उनकी खोज में खेत की ओर गए तो खेत के किनारे वह घायल अवस्था में पड़े मिले। उन पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था।
ये भी पढ़े....
- सपा की मांग, शिवपाल को विधानसभा में मिले पहली पंक्ति में सीट
- सपा विधायक इरफान सोलंकी को HC से बड़ा झटका, फर्जी आधार कार्ड मामले में जमानत की खारिज
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारा ले गई जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को परिजनों की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।