मेरे ऊपर हुआ जानलेवा हमला सरकार की विफलता: चंद्रशेखर आजाद बोले- नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दें मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 11:19 PM (IST)

Lucknow News: आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए हमले को कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती करार देते हुए कहा कि भाजपा राज्य में बेखौफ अपराधियों को संरक्षण देने की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री जी को तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
PunjabKesari
सहारनपुर में आजाद ने अपने ऊपर हुए हमले के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्‍होंने अपने एक लंबे ट़वीट में कहा, ''कल घात लगाकर मेरे ऊपर किए गए जानलेवा हमले की निंदा करने और मेरे प्रति संवेदना प्रकट करने वाले मित्रों, नेताओं व शुभचिंतकों का दिल से आभार प्रकट करता हूं।'' उन्‍होंने कहा कि यह घटना भले ही मेरे साथ हुयी है, लेकिन आगे किसी भी समय ऐसी घटनाएं किसी भी दूसरी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों और उनके समर्थकों के साथ हो सकती है। आजाद ने इसकी दो वजहें गिनाते हुए ट्वीट में कहा ''पहला ये कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है और दूसरा ये कि सरकार अपराधियों को जाति और धर्म के आधार पर प्रश्रय देकर उसे संरक्षण प्रदान कर रही है, जिससे सरकार समर्थित अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उनको आज न तो कानून का भय है और न ही पुलिस का।''
PunjabKesari
आजाद ने कहा, ''मेरे ऊपर हुआ जानलेवा हमला सरकार की विफलता है क्योंकि प्रदेश के जनता की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होती है और मैं भी प्रदेश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं। बेखौफ अपराधियों को संरक्षण देने की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री जी को तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे देना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static