टेक-ऑफ से पहले फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, लखनऊ से दुबई जा रही थी फ्लाइट
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-193 में उड़ान से ठीक पहले तकनीकी खामी सामने आई। पायलट ने इंजन में संभावित गड़बड़ी की जानकारी देते हुए विमान उड़ाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद करीब 160 यात्रियों को फ्लाइट से उतारना पड़ा।
विमान सुबह 9:45 बजे दुबई के लिए रवाना होने वाला था। टेक-ऑफ से पूर्व की नियमित जांच के दौरान पायलट को इंजन में संभावित दिक्कत का संकेत मिला। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने तत्काल एयरलाइंस प्रबंधन को सूचित किया और उड़ान रद्द कर दी गई।
यात्रियों का फूटा गुस्सा, तीन घंटे तक इंतजार
फ्लाइट के रद्द होने के बाद यात्रियों को टर्मिनल पर लौटा दिया गया। इनमें से कई यात्री दुबई से अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले थे। असमंजस और लंबे इंतजार के कारण यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाए कि यदि तकनीकी समस्या पहले से थी तो बोर्डिंग क्यों कराई गई। यात्रियों का कहना है कि एयरलाइंस द्वारा शुरुआत में स्पष्ट सूचना नहीं दी गई और उन्हें करीब तीन घंटे तक अनिश्चितता में रखा गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर कहा,“फ्लाइट IX-193 को टेक-ऑफ से पहले पायलट द्वारा इंजन में संभावित खराबी की सूचना दी गई। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उड़ान को रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। वैकल्पिक यात्रा प्रबंध किए जा रहे हैं।”
DGCA ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। तकनीकी खामी की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।