बहन की डोली से पहले उठी 2 भाइयों की अर्थी, शादी के दिन घर में छाया मातम

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:49 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जिस घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अचानक मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर गौती गांव निवासी उजैर उर्फ टीपू (32) पुत्र मुस्तकीम और अफोई गांव निवासी फराज (35) पुत्र सरफराज, मुँहबोली बहन की शादी के लिए बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे। रास्ते में मोहम्मदपुर गौती पुल के पास उनका ट्रैक्टर-ट्राली अचानक हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक टूटकर अलग हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक आनंद वर्मा ने बताया कि मृतक उजैर उर्फ टीपू हाल ही में सऊदी अरब से काम करके लौटा था। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। खुशियों की गूंज पलभर में सन्नाटे में बदल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static