पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर प्रेमिका प्रेमी संग हुई फुर्र, एक साथ घरवालों ने मौत को....
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 05:40 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी) : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय युवती ने पहले घर वालों के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया और जब वह लोग बेहोश हो गए तो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। सभी बेहोश लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। युवती की मां ने थाने पर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
24 वर्षीय युवती द्वारा खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर प्रेमी के साथ फरार होने का मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चौकी क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली एक महिला ने मल्लावां कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उनकी सगी बेटी ने उनके परिवार के बनाये गए खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। इससे उनके पति बेटे और देवर सहित 4 लोग बेहोश हो गए। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी मल्लावां ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।
महिला का आरोप है कि बधौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव निवासी एक युवक उनकी बेटी को इस तरह से बहला फुसलाकर भगा ले गया है।सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवती की तलाश की जा रही है।