Noida News: सिक्योरिटी गार्डों से युवती ने की अभद्रता, बोली- तू मुझे तमीज मत सिखा..... मैं सब को मार डालूंगाी!
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 01:46 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के सेक्टर 46 में एक महिला की दबंगई सामने आई है। जहां पर महिला ने सिक्योरिटी गार्डों के साथ अभद्र भाषा प्रयोग किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक की एंट्री को लेकर सोसायटी के गेट पर तैनात गार्ड ने महिला से सोसाइटी का कार्ड दिखाने के लिए कहा तो महिला भड़क गई। तैनात गार्ड को भला बुरा कहने लगी। गेट पर मौजूद गार्डों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से से लाल युवती ने किसी की एक न सुनी। महिला ने धमकी देते हुए बोली तू मुझे तमीज सिखाएगा... मेरा दिमाग मत खराब करो... मैं सब को मार डालूगा। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा जिले के सेक्टर 46 की गार्डन ग्लोरी सोसाइटी का बताया जा रहा है। जहां पर गगार्डों से महिला अभद्रता करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया। फिलहाल वायरल वीडियो पर महिला की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर गार्ड ने अपनी ड्यूटी का पालन किया। महिला ने जिस तरह से भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है। अब देखने वाली बात है कि क्या महिला पर पुलिस कोई कार्रवाई करती है। या मामले को लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल देती है।
ये भी पढ़ें:- IPS प्रभाकर चौधरी के समर्थन में अखिलेश,बोले- बरेली में जिसने रोका दंगा, उसी अफसर को सरकार ने हटाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ( IPS Prabhakar Chowdhary) के तबादले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बरेली में भाजपा के लोग दंगा कराना चाहते थे। जिस अधिकारी ने दंगा होने से रोका, उसे सरकार ने हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी प्रदेश में कानून की बात करते हैं उसे भ्रष्ट भाजपा सरकार बर्खास्त कर देती है। भाजपा ने सिर्फ नारे दिए हैं। कोई काम नहीं किया है। भारत सिर्फ बातों से नहीं ठोस कामों से बदलेगा।