छांगुर बाबा के गुर्गे का शिकार बनकर लापता हुई युवती… परिजनों ने बरामदगी के लिए SSP के दरबार में लगाई गुहार; तत्कालीन इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 01:38 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): धर्मांतरण कराने के आरोपी छांगुर बाबा को पुलिस के द्वारा दबोच लिया गया है। जहां छांगुर बाबा के गुर्गे के द्वारा लड़कियों को अपना शिकार बनाए जाने के मामले भी सामने आए हैं। छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी के द्वारा मेरठ की रहने वाली आशा नेगी नाम की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया गया और आशा नेगी बीते कई सालों से लापता है। जहां लापता आशा नेगी की तलाश में उसके परिजन पुलिस अधिकारियों के दरबार में उसकी बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। वहीं इस मामले में लापता आशा नेगी के भाई के द्वारा तत्कालीन इंस्पेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए।
इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी पर गंभीर आरोप
दरअसल, मेरठ के थाना सिविल लाइंस के संजय नगर की रहने वाली आशा नेगी को धर्मांतरण कराने का गिरोह चलाने वाले छांगुर बाबा के मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के किदवई नगर इलाके के रहने वाले गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी के द्वारा प्रेम जाल में फंसा लिया गया था जिसके बाद युवती का धर्मांतरण भी कराया गया और बीते कई सालों से आशा नेगी लापता है। जहां छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी के द्वारा प्रेम जाल में फंसाई गई आशा नेगी के परिजन उसकी बरामद की के लिए पुलिस अधिकारियों के दरबार में चक्कर लगा रहे हैं। तो वहीं पीड़ित परिवार के द्वारा तत्कालीन इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अब्दुल रहमान सिद्दीकी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। जहां पीड़ितों के द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्होंने तत्कालीन इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी से लापता आशा नेगी की बरामद की गुहार लगाई थी लेकिन तत्कालीन इंस्पेक्टर ने उन्हें प्रकरण नोएडा का बताते हुए परिवार को थाने से चलता कर दिया था।
पुलिस लापता आशा नेगी की तलाश में जुटी
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और तत्कालीन इंस्पेक्टर जो कि अब गाजियाबाद जिले में तैनात हैं उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही साथ पुलिस इस मामले में लापता आशा नेगी की तलाश में जुटी हुई है।
क्या बोले हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ?
वहीं इस मुद्दे पर हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है और इस मामले में छांगुर बाबा के गुर्गे बाबदरजार अख्तर सिद्दीकी जोकि एक जिम ट्रेनर का काम कर रहा था उसके संपर्क में आशा नेगी के अलावा भी कई लड़कियां थी जिन्हें बदर के द्वारा अपना शिकार बनाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में विदेश से भी फंडिंग की जा रही है और तत्कालीन इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी की वजह से ही आशा नेगी लापता हुई है क्योंकि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई समय रहते नहीं की।