''सरकार भेदभाव करती है''- शपथ लेने के बाद सपा सांसद अफजाल अंसारी ने सरकार पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 01:47 PM (IST)

गाजीपुर/ दिल्ली: गाजीपुर से नवनिर्वाचित सपा सांसद अफजाल अंसारी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद सपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है।

उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। एक तरफ कांवड़ यात्रा में सरकार व्यवस्था सरकार करती है, दूसरी तरफ भेदभाव किया जाता है। उन्होंने कहा कि कहा कि जीत हुई है आज, जिसमें जनता ने वोट दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी सरकार 2027 से पहले गिर जायेगी विधानसभा चुनाव का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

आप को बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 14 दिसंबर को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन कई शर्तें भी रखीं थीं, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी की अपील पर फैसला नहीं आ जाता तब तक वह ना तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और ना ही सदन में किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं। फिलहाल अफजाल अंसारी ने संसद में सांसद पद की शपथ ले लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static