PM Awas Yojana: इन लोगों को सरकार नहीं देगी प्रधानमंत्री आवास, लेना है लाभ तो जल्द करें ये काम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:37 AM (IST)

PM Awas Yojana Hindi News: केंद्र सरकार की तरफ से चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन गरीबों को एक पक्का मकान मुहैया कराया जाता है जिनके पास इतनी आमदनी नहीं होती है कि वह खुद का घर बना सके। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री आवास योनजा की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत अब तक करोड़ों लोगों को घर खऱीदने में मदद मिल चुकी है।

लाभ देने के लिए कुछ पात्रता शर्तें
इस योजना में किसी भी तरह की फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए कुछ पात्रता शर्तें तय की हैं। खासतौर पर आय (इनकम) के आधार पर यह तय किया जाता है कि कौन इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी सालाना आय इस योजना की किस कैटेगरी में आती है।

3 मुख्य वर्ग बनाए गए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 मुख्य वर्ग बनाए गए हैं। इसमें कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग शामिल है। EWS -अगर किसी परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक है, तो वह इस कैटेगरी में आता है और इस स्कीम का लाभ ले सकता है। - LIG (निम्न आय वर्ग): इस वर्ग में वे लोग आते हैं जिनकी सालाना आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होती है 

किन्हें नहीं मिलेगा इसका लाभ?  
अगर आपके परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पहले से पक्का मकान है तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते। अगर आपने किसी सरकारी हाउसिंग स्कीम का लाभा लिया है, तो भी आप इस स्कीम के पात्र है। 

कैसे करें आवेदन?  
अगर आप इस स्कीम के लिए पात्र हैं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा  नजदीकी सरकारी बैंक या अधिकृत केंद्र से भी आवेदन किया जा सकता है।   

इस बात का रखें ध्यान
अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से संभव नहीं हो पा रहा है, तो प्रधानमंत्री आवास योजना आपके लिए बहुत काम की है। इस योजना के तहत सरकार आपको आर्थिक मदद देती है, जिससे घर खरीदना आसान हो जाता है। यदि आपकी आय इस योजना की किसी कैटेगरी में आती है, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने सपनों का घर पाएं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static