Mahakumbh 2025: PM मोदी आज महाकुंभ दौरे पर, करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच संगम में करेंगे स्नान.... ये है पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 06:51 AM (IST)
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 फरवरी (बुधवार) को प्रयागराज का दौरा करेंगे, जहां वे चल रहे महाकुंभ में शामिल होंगे और संगम में पवित्र स्नान करेंगे। उनके दौरे से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा, एयर, वॉटर और रोड फ्लीट का रिहर्सल भी पूरा हो चुका है। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
13 जनवरी से शुरू हुआ था महाकुंभ मेला
मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था, और अब तक 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, महाकुंभ में कई देशों के प्रतिनिधि भी पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:
10:05 बजे: पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
10:10 बजे: एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
10:45 बजे: पीएम मोदी अरेल घाट पहुंचेंगे।
10:50 बजे: अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ स्थल पर जाएंगे।
11:00 से 11:30 बजे: प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले में होगा।
11:45 बजे: पीएम मोदी नाव से अरेल घाट वापस लौटेंगे, फिर डीपीएस हेलीपैड जाएंगे और एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
12:30 बजे: प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से रवाना होंगे।
118 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में लगाई थी पवित्र डुबकी
बताया जा रहा है कि बीती 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई थी। इसमें कई देशों के राजनयिक और उनके परिवार भी शामिल थे। ये देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देश शामिल थे। यूपी सरकार ने कहा कि इन देशों के राजनयिकों ने यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से महाकुंभ के महत्व और भारत की धार्मिक विविधता को एक वैश्विक मंच पर बढ़ावा मिलेगा।