सरकार ने सबका साथ लेकर PDA का नाश करने का काम किया: राहुल भारती बोले- ‘UP में पिछले 5 साल में दलितों पर रिकॉर्ड तोड़ अत्याचार हो रहे’
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:05 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में बीते दिनों खाकी वर्दीधारियों के द्वारा दलित महिलाओं को लाठियां से पीटे जाने के मुद्दे पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी के आला नेताओं ने एसएसपी से मिलकर अपना विरोध जताते हुए सरकार को घेरने का काम किया। इस दौरान सपा नेताओं ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और सरकार को दलित विरोधी तक बता डाला। खास बात यह रही कि इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है लेकिन सरकार सबका साथ लेकर पीडीए का नाश करने का काम किया है जो कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिखाई दे रहा है।
दरअसल, बीते दिनों मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा दलित महिलाओं को लाठियां से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मुद्दे पर राजनीति फिलहाल गरमाती हुई दिखाई दे रही है और इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि इन दिनों ये घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने की बात कह रहे हैं लेकिन धरातल पर चीजें बिल्कुल अलग है। आज थाना स्तर पर लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है जिसके चलते आम लोग एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीडीए समाज पर लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों में पिछले 5 साल में दलितों पर रिकॉर्ड तोड़ अत्याचार हो रहे हैं जो कि भारत के 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा मौजूद और वक्त में हो रहे है। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा तो दे रही है लेकिन वो इस बात से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते हैं क्योंकि मौजूदा वक़्त में सरकार ने सबका साथ लेकर पीडीए का नाश करने का काम किया है जो कि उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है।