ठाठ-बाटः शादी में अमेरिकी डॉलर की भारी-भरकम माला पहनकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 12:54 PM (IST)

शामलीः शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इसी वजह से सभी सोचते हैं कि अपनी शादी में कुछ अलग करें इसी सोच और शादी में राजशाही ठाठ-बाठ व शान-ओ-शौकत के लिए करोडों रुपये खर्च करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। उत्तर प्रदेश के शामली से ऐसी ही खबर आई जहां अमेरिकी डॉलर की भारी-भरकम माला पहनकर पहुंचे दूल्हे ने सभी को चौंका दिया।

बता दें कि जिले के झिंझाना में सभासद कामिल कुरैशी की दो बेटियों की शादी थी। सभासद की दोनों बेटियों की बारात कांधला व कैराना से आई थी। कांधला निवासी दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए झिंझाना पहुंचा तो उसके गले में भारी-भरकम अमेरिकी डॉलर की माला देख हर कोई अचरज में पड़ गया।

सभासद की बेटी यासमीन परवीन का निकाह कैराना के शोएब उर्फ भूरा के साथ हुआ। जबकि दूसरी बेटी बुशरा परवीन का निकाह कांधला के मोहम्मद शादाब से हुआ। कांधला से आया दूल्हा जब मैरिज होम पहुंचा तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। शादाब के गले में नोटों की जगह अमेरकी डॉलर की भारी-भरकम माला थी। आसपास के लोग भी दूल्हे को देखने पहुंच गए। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि उनका बीकानेर में कपड़े का कारोबार है।

परिजनों के अनुसार दूल्हे की माला में नीचे 5-5 सौ के नोट थे ऊपर 100 की संख्या में डॉलर लगाकर माला बनाई गई थी। डॉलर की रकम बताने से परिजनों ने इनकार कर दिया। सभासद कामिल कुरैशी ने बताया कि उसकी तीन बेटियां व तीन बेटे हैं। उन्होंने कभी भी बेटियों को बेटों से कम नहीं माना। काफी मेहनत करके अच्छा रिश्ता ढूंढा।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static