Mahakumbh 2025 प्रचार में जुटीं बुलेट रानी ने निकाली बुलेट यात्रा, 2000 किमी का सफर तय कर पहुंची भदोही

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:10 PM (IST)

भदोही (राकेश सिंह) : प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए भदोही के सुंदरबन से निकली बुलेट रानी की बुलेट यात्रा ने 2000 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर मंगलवार को भदोही के ज्ञानपुर पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया। इस यात्रा की शुरुआत 9 जनवरी को द्वादश ज्योतिर्लिंग की पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मंडा ने की थी, जिसका उद्देश्य महाकुंभ के महत्व को लेकर जन जागरूकता फैलाना था।

लगभग तीन बजे ज्ञानपुर पहुंची राजलक्ष्मी मंडा का स्वागत नगर पंचायत के अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता सहित अन्य नगर वासियों और भक्तों ने माला और फूल पहनकर किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'आओ कुंभ नहाओ' स्लोगन के साथ महाकुंभ में लोगों को स्नान के लिए प्रेरित करना है। यात्रा के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से होते हुए 20 जनवरी को प्रयागराज पहुंचकर कुंभ स्नान किया, जिसके बाद यह यात्रा सुंदरबन में संपन्न होगी।

राजलक्ष्मी मंडा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें देशभर से बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं का समर्थन मिला, जिन्होंने उनके साथ महाकुंभ में स्नान का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने लाखों लोगों तक महाकुंभ की महिमा और महत्व को पहुँचाने की कोशिश की है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static