तेज रफ्तार का कहर...सड़क पर तड़पते रहे हादसे में घायल लोग, दो ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:11 AM (IST)

Lucknow Road Accident: यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर कैंट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक थार SUV ने बनिया चौराहे के पास ई-रिक्शा और राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों की हालत देख हर कोई हतप्रभ था। किसी का पैर टूट गया तो कोई सिर से पांव तक खून से लथपथ था।  

तेज रफ्तार होने की वजह से नियंत्रण खो बैठा चालक 
राहगीरों ने बताया कि थार चालक नशे में धुत था और नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी, इसलिए चालक नियंत्रण खो बैठा। थार ने पहले राह चलते लोगों को टक्कर मारी, फिर एक ई-रिक्शा को भी रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। घायल सड़क पर तड़प रहे थे। कुछ लोग थार चालक को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन, आरोपी फरार
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, चालक भीड़ को देख मौके से भाग निकला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। थार की टक्कर ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले निगोहां निवासी मोहित की शादी 28 फरवरी को हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। परिवारीजनो को यह समझ में नहीं आ रहा था कि मोहित की पत्नी को उसकी मौत की सूचना कैसे दें। वहीं, निगोहां निवासी उमेश साहू (23) निवासी निगोहां ने भी दम तोड़ दिया। उनकी मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static