पति नशीली दवा देकर पत्नी से करता था रेप, शादी के दूसरे दिन से ही विवाहिता संग पार कीं हैवानियत की सारी हदें, ''मामी'' वाला राज खुलने पर पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 01:49 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक पति और उसकी मामी की हैवानियत सामने आई है। आरोप है कि शादी के बाद से पति और उसकी मामी लगातार विवाहिता को नशीली दवाई देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहे थे। सामाजिक सुलह होने के बावजूद दोनों की हरकतें नहीं रूकीं। धमकी से परेशान अमेठी जिले की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और मामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुबेहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

शादी के दूसरे दिन से ही शुरू हो गई हैवानियत 
महिला के मुताबिक उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को बाराबंकी के सुबेहा निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी में उसके माता–पिता ने दान दहेज के साथ 12 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें सोने चांदी के गहनों के साथ मोटरसाइकिल भी शामिल थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस अप्राकृतिक दुष्कर्म के गंदे खेल में मामी भी शामिल थी। इसका विरोध करने पर महिला की पिटाई की जाने लगी।  

नहीं रुकीं पति और मामी की गंदी हरकतें, सास ने भी बनाया दबाव 
विवाहिता के मायके वालों को इसका पता चला तो मामला समाज में पहुंचा। 2 फरवरी 2025 को सामाजिक सुलह में महिला को आश्वस्त किया गया कि अब आगे से ऐसी हरकत नहीं होगी। बावजूद इसके इनकी गंदी हरकतें नहीं रुकीं। पीड़िता का आरोप है कि पति और मामी उसे अमृतसर ले गए। वहां उसके साथ सारे कृत्य दोहराए गए और नशीली दवाई देकर जबरन कई बार अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। विवाहिता किसी तरह वापस अपने मायके आई और परिवार वालों को अपनी आपबीती सुनाई। मायके वालों ने सुसरालियों से बात की तो सास ने पुलिस से शिकायत न करने का दबाव बनाया। 

पुलिस से लगाई मदद की गुहार 
पति और मामी की धमकी और प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने सुबेहा थाने की पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सुबेहा थाने के इंस्पेक्टर कृष्णकांत सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static