बेटी पैदा होने पर ससुरालियों की हैवानियत...बहू की मांग जलाई, गरम चिमटे से मुंह-गालों को जलाया, पुलिस ने कराया मेडिकल टेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:48 PM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने उसकी सिंदूर मांग को जला दिया। इतना ही नहीं उन्होंने गर्म चिमटे से महिला के गालों को भी जला दिया। जिसके बाद ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 

बाल समेत जलाई मांग, मुंह और गालों को बुरी तहर जलाया
पूरा मामला अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के गांव सिकंदरपुर का है। गांव निवासी डॉली के साथ ससुरालियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। महिला का आरोप है कि ससुरालियों ने बेटी पैदा होने पर उसकी सिंदूर से भरी मांग को बाल समेत जला दिया। साथ ही उसके बाल भी काट दिए। इतना ही नहीं, महिला इस बारे में किसी को कुछ बता न सके इसलिए गर्म चिमटे से उसका मुंह और गालों को बुरी तहर जला दिया। 

शादी के बाद से ही ससुरालीजन करते थे मारपीट 
पीड़िता की मां ऊषा देवी और उसके भाई संदीप कुमार का आरोप है कि डॉली का पति व उसके ससुरालीजन उसे शादी के बाद से ही मारते-पीटते थे। आरोपी पति के किसी अन्य महिला से सम्बंध होने के चलते लड़ाई झगड़ा होता था। लेकिन बीते दिनों डॉली के बेटी को जन्म देने के बाद ससुरालियों ने जो किया उसने सभी हदों को पार कर दिया। डॉली ने अपने ससुरालियों की शिकायत मां से की थी। जिसके बाद मां ऊषा देवी बेटी के ससुराल पहुंची गई। वहां ससुरालियों ने उनको कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद धमकी देते हुए डॉली और उसकी मां को ससुरालियों ने घर से बाहर निकाल दिया। बता दें कि करीब 9 साल पूर्व डोली की शादी सतीश नामक युवक से हुई थी। 

पुलिस ने महिला का कराया मेडिकल टेस्ट
पीड़िता के परिजनों ने अलीगढ़ के जवां थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया है। ताकि आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static