वीडियो कॉल पर पति से सऊदी में हो रही थी बात, तभी अचानक कट गया फोन, शक होने पर पड़ोसी को भेजा घर; नजारा देख उड़ गए होश, जो हुआ किसी ने नहीं सोचा!

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 04:09 PM (IST)

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। तभी दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। जिससे नाराज पत्नी ने कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद शुक्रवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। जब पति को अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उसने पड़ोसी को फोन किया, लेकिन जब तक वह पहुंचा, पत्नी फंदे से झूल चुकी थी।

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला जिले के पिपरौली इलाके का है। यहां किराए के मकान में रह रही 28 वर्षीय खुशी मूलरूप से बड़हलगंज के वार्ड नंबर 8, पुराना गोला की निवासी थी। जिसकी शादी मोहम्मद नदीम अंसारी से हुई थी। नदीम अभी 15 दिन पहले ही रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब के मदीना शहर गया था। शुक्रवार की रात यानि 23 मई 2025 को दोनों के बीच लगभग 10 बजकर 59 मिनट पर वीडियो कॉल के दौरान बहस हुई और कॉल कट गया। इसके तुरंत बाद खुशी ने खिड़की के पर्दे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। 

पति ने पड़ोसी को फोन कर बचाने की कोशिश की
वीडियो कॉल कटने के बाद नदीम को अनहोनी की आशंका हुई तो उसने पड़ोस में रहने वाले छोटू को फोन किया। छोटू जब वहां पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिसके बाद छोटू ने खिड़की से अंदर झांका तो खुशी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसने तत्काल गीडा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस ने खोला दरवाजा, बिस्तर पर सोता मिला बच्चा 
सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस के साथ सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो खुशी का तीन साल का मासूम बच्चा बिस्तर पर सोते हुए मिला। शोरगुल के बीच जब वह जगा तो मां को ढूंढते हुए जोर-जोर से रोने लगा। पड़ोसी उसे गोद में उठाकर कमरे से बाहर ले गए। जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया और फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर साक्ष्य एकत्रित किए। 

पुलिस का बयान  
सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच चल रही है। फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static