कल ट्विन टॉवर के ढहने पर कांपेगी नोएडा की धरती! विस्फोट के डर से सहमे लोग...देखें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 05:57 PM (IST)

नोएडाः यूपी के नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर अपने ध्वस्तीकरण को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कल यानी 28 अगस्त को दोपहर के ढाई बजे ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया जाएगा। ऐसे में सभी लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस 32 मंजिला इमारत गिरने से कितनी तेज धमाका होगा। साथ ही इसकी जमींदोज करने की प्रक्रिया को लेकर आस पास के लोग तो चिंतत है, लेकिन इस विस्फोट के डर से पूरा इलाका सहमा हुआ है।
25 मिली मीटर प्रति सेकंड वाइब्रेशन का अनुमान
बता दें कि सुपरटेक ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण प्रक्रिया कल दोपहर को की जाएगी। वहीं प्रशासन ने 32 मंजिला और 28 मंजिला ट्विन टावर को गिराने का पूरा इंतजाम कर लिया है। वही इस विशाल इमारत को विस्फोट के जरिए गिराया जा रहा है। वही इस विस्फोट और उसके बाद ढहने पर वाइब्रेशन यानी कंपन कितना होगा, इसे लेकर एक्सपर्ट के जरिये स्टडी की गई है। ऐसे में बिल्डिंग के स्ट्रक्चर के मुताबिक, टावर ढहने पर 25 मिली मीटर प्रति सेकंड का वाइब्रेशन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इसका सटीक कंपन कितना होगा, प्रशासन द्वारा ये पता करने के लिए भी मशीन का इंतजाम कर लिया गया है।
लोगों को घबराने की नहीं जरूरत
वही प्रशासन ने इस विस्फोट के ऊपर हर तरह से जांच कर ली है। जिसके चलते उन्होंने नोएडा में बीते दिनों आए भूकंप का आकलन किया। जिसके जरिए उन्होंने जाना कि अब तक नोएडा 4 से 5 स्केल का भूकंप आया है। जिसमें 300 से 400 मिली मीटर प्रति सेकंड का वाइब्रेशन हुआ है। ऐसे में इतने भूकंप से कभी किसी इमारत को खास नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन ट्विन टावर ढहने पर नोएडा में ज्यादातर आए भूकंप से 12 से 16 गुना कम कंपन होने की उम्मीद है। वही लोगों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पूरी हुई ध्वस्तीकरण प्रक्रिया की तैयारियां
ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। साथ ही हर तरह की संभव घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वही इस मामले को लेकर सेंट्रल बिल्डिंग रोड रिसर्च इंस्टीटयूट (सीबीआरआई) रुड़की ने भी हरी झंडी दे दी है। इसी के चलते कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए दो सोसायटी में बिजली और गैस पाइपलाइन काटी जाएगी। वही 8 एम्बुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा जाएगा।