घर के बाहर खड़ा था युवक, बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा.... कोहनी की हड्डी भी टूटी
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:20 AM (IST)
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में उधार लिया गया धन चुकाने के बाद भी ज्यादा ब्याज के लिए एक व्यक्ति से मारपीट के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे प्रिंस बलियान (30) अपने दोस्त संदीप के साथ घर के बाहर खड़ा था, तभी 6 लोग मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और उन्हें लोहे की छड़ों और लकड़ी के डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पिटाई से बलियान को गंभीर चोटें आईं और कोहनी की हड्डी टूट गयी।
पिटाई की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया
मिली जानकारी के मुताबिक, पिटाई की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। घायल बलियान को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बलियान एक करीबी सहयोगी ने पुलिस को बताया कि बलियान रोजाना कर्ज का ब्याज चुका रहे थे। उन्होंने बताया कि कर्जदाता समूह जरूरतमंद व्यक्तियों को 3,000 रुपये देता है और उनसे ब्याज के साथ 10,000 रुपये वसूलता है। उन्होंने बताया कि बलियान ने 3,000 रुपये से अधिक का भुगतान किया था, लेकिन समूह और अधिक धन की मांग कर रहा था।
आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई हैं पुलिस टीम
वहीं इस मामले की जांच कर रहे लोनी बॉर्डर थाना के प्रभारी राम सेवक ने बताया कि मामले में मनीष पांचाल, अर्पित जाट, भरत यादव, अंकित तोमर उर्फ केला और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।