''DM के बाबू तक पैसा जाता है...'' 5 हजार की रिश्वत ले रही आबकारी विभाग की महिला अधिकारी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:58 PM (IST)

झांसी: यूपी के झांसी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आबकारी विभाग की एक महिला अधिकारी रिश्वत ले रही है। वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोग काफी भड़क रहे है और उनका दावा है कि ये महिला अफसर अभी भी झांसी में तैनात है।  

इस मामले में ली रिश्वत
वायरल वीडियो के अनुसार, आबकारी विभाग की ये महिला अधिकारी फाइल आगे बढ़ाने के लिए शराब ठेकेदार से पांच हजार रुपये ले रही हैं। रुपये लेने के बाद उसने कहा कि आज ही रिपोर्ट लग जाएगी। सर्किल में इंस्पेटर ही जाता है, इसीलिए जो हम जानते हैं, वह डीओ नहीं जानते हैं। 

ठेकेदार से पुराना बकाया भी मांग रही अधिकारी 
महिला अधिकारी वीडियो में कह रही है कि पुराना बकाया हजार रुपया भी दे दो। वह कह रही है कि आपकी दुकान के चक्कर में मुझे पत्रकारों को भी देखना होता है। डीएम के बाबू को भी जाता है...। वहीं, ठेकेदार महिला अफसर से कह रहा है कि उसकी दुकान दूसरे सर्किल में करवा दिया जाए। वो कहता है कि दस-बारह हजार और ले लेना। 

'डीएम का बाबू अकेले पांच से छह हजार में सेट होता है' 
ठेकेदार द्वारा दस-बारह हजार रुपये का ऑफर देने के बाद महिला अफसर कहती है कि इतनी जल्दी नहीं हो पाएगा। फाइल दोनों सर्किल के एसडीएम के पास जाती है। उनकी रिपोर्ट लगती है। डीएम का बाबू अकेले पांच से छह हजार में सेट होने वाला बाबू है...। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारी इस पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और अभी तक इस अधिकारी पर कार्रवाई हुई या नहीं, इस बारे भी कोई जानकारी नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static