VIDEO: शहीद BSF जवान Akhilesh Rai का पार्थिव शरीर पहुंचा Ghazipur, Yogi सरकार देगी 50 लाख रुपये

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 01:41 PM (IST)

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा में तैनात शहीद हुए जवान अखिलेश कुमार राय का पार्थिव शरीर शनिवार को गाजीपुर पहुंचते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया....हर किसी कि आंखे नम हो गईं....तो वहीं शहीद अखिलेश राय की बहादुर बेटियों की आंखों में आंसू नहीं बल्कि उन्हें अपने पिता के शहादत पर गर्व महसूस हुआ और बेटियों ने भारत माता की जय, अखिलेश राय अमर रहे का नारा लगाना शुरू कर दिया....इसके बाद पूरा का पूरा गांव नारेबाजी करना शुरू किया......पिता की शहादत से बेटियों का सिर शान से ऊंचा था.....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static