Basti News: KYC कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड गैंग ने व्यक्ति के खाते से उड़ाए 15 लाख, उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 04:49 PM (IST)
Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश के बस्ती सदर कोतवाली में साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। खाते की केवाईसी कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड गैंग ने एक व्यक्ति के खाते से 14 लाख 56 हजार रुपए उड़ा दिए। पूरा मामला अब पुलिस की साइबर टीम के पास है जिसकी वह जांच कर रही है।
सत्यम पैथोलॉजी के मालिक सुनील वर्मा को बीते कई दिनों से बंधन बैंक की तरफ से फ्रॉड मैसेज आ रहा था कि आप के खाते का केवाईसी पूरी नहीं हुआ है उस को जल्द से जल्द अपडेट करें। कई दिनों तक पीड़ित सुनील ने इसको इग्नोर किया, उस के बाद साइबर ठगों ने बंधन बैंक की तरफ से उनको काल किया कि आप केवाईसी पूरा करलें वरना आप का खाता बंद हो जाएगा। तीन दिन बैंक बंद रहेगा खाता बंद होने पर आप को असुविधा होगी। इसके बाद अपनी बातों की जाल में फंसा कर उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि अगर आप बैंक नहीं जा सकते हैं तो लिंक को खोल कर अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर अपना केवाईसी भर सकते हैं। जिसके बाद काल कट गई।
सुनील वर्मा ने जैसे ही लिंक को खोल कर पैन और मोबाइल नंबर डाला उनका फोन हैक हो गया और 10 मिनट बाद से उनके मोबाइल पर एक के बाद एक मैसेज पैसा ट्रांसफर का आने लगा। जब तक वह बैंक में कंप्लेन करने पहुंचे इस समय तक उनके खाते से 14.56 लाख साइबर ठगों ने उड़ा दिया। पीड़ित ने बैंक पर पहुंच कर शिकायत की तो उन्होंने साइबर सेल के नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद साइबर थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर साइबर ठग गैंग का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इनको अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा।