अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘शेयर बाज़ार में जारी गिरावट मध्य वर्ग के निवेश को लील गई’

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:58 AM (IST)

Lucknow News: सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय शेयर बाज़ार में जारी गिरावट मध्य वर्ग के निवेश को लील गयी है।

पहले निवेशकों को सुरक्षित करें, फिर करें ‘ढोंगी इवेंट’
अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रण देने की होड़ में लगीं ‘डबल इंजन’ की सरकारें पहले अपने निवेशकों को तो सुरक्षित कर लें फिर किसी और को आश्वस्त करने के ‘ढोंगी इवेंट’ करें। कुछ महीनों से निफ़्टी के लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण ये समाचार छप रहे हैं कि इस वर्ष इंडियन शेयर मार्केट दुनिया के उभरते बाजारों में थाईलैंड व फ़िलीपीन्स के बाद तीसरा सबसे कमज़ोर शेयर मार्केट हो गया है।

उन्होंने कहा, ''एक तरफ़ 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने बचत को शेयर में लगा दिया था वो भी कंगाल हो गये हैं, ऐसे हालातों में भी भाजपा सरकार लोगों को गलत बात करके बहलाना-फुसलाना चाहती है। ये आर्थिक ठगी बंद होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'' यादव की टिप्पणी भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन पर चिंताओं के बीच आई है, जिसमें हाल ही में उतार-चढ़ाव देखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static