बढ़ती महंगाई को लेकर सपाइयों ने किया हंगामा, राज्यपाल के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 12:09 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने अपने गृह जनपद की बिंदकी तहसील में धरने पर बैठे रहे। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पुलिस के बल पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की नीयत किसानों के प्रति साफ नहीं है। भाजपा सरकार ने किसानों युवाओं के साथ धोखा कर रही है। इस दौरान उन्होंने बताया पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई धांधली के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है।
बता दें कि हाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मिला हार के बाद समाजवादी पार्टी ने सभी MLC एवं विधायकों की प्रदेश कार्यालय पर बैठक बुलाई थी। इस दौरान पार्टी की तरफ से प्रदेश के सभी जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था। जिसे लेकर समाजवादियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

श्री अकाल तख्त साहिब का स्थापना दिवस, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की नौजवानों को अपील

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

विदेशी मुद्रा भंडार 2.73 अरब डॉलर बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर