महंत राजू दास का ऐलान- स्वामी प्रसाद मौर्य का सर तन से जुदा करने वाले को मिलेगा 21 लाख रुपये का इनाम…Video

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 10:24 PM (IST)

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है...रामचरित मानस पर अपने बयान को स्वामी प्रसाद वापस लेने को तैयार हैं नहीं और फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं...नेताओं पर तो स्वामी प्रसाद मौर्य तो कटाक्ष कर ही रहे हैं...अब वो साधु संतों को भी नहीं छोड़ रहे हैं...स्वामी ने ट्वीट कर उन पर हमलावर लोगों को शैतान बताया है...जिसके बाद से उन पर अयोध्या के संत आग बबूला हो गए हैं...राजूदास ने तो स्वामी प्रसाद को सर तन से जुदा करने की धमकी दे डाली है....इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य अलाउद्दीन के चिराग के जिन्न हो गए हैं...उन्हें जितनी बार घिसा जा रहा है....उतनी बार रामचरित मानस का जिन्न बाहर आ रहा है.... स्वामी प्रसाद मौर्य के साधु- संतों को शैतान बताने वाले ट्वीट के बाद अब ये मामला और बिगड़ता जा रह है... यहीं वजह है कि अयोध्या के साधु- संतों ने अब स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... मोर्चा खोला तो खोला ठीक... लेकिन इसी बीच अयोध्या के महंत राजू दास ने सर तन से जुदा वाले जहरीले बोल बोल दिए... दरअसल अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी विवादित बयान दे डाला है... उन्होंने कहा की जो भी स्वामी प्रसाद मौर्या का सर तन से जुदा करेगा उसको वो 21 लाख रुपये का इनाम देंगे...

महंत राजू दास यहीं नहीं रूके... इसी बहाने उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव कहते थे कि वो किसी धर्म का अपमान नहीं करते... लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या के जहरीले बोल जारी है... ऐसे में आपने उल्टा उनका प्रमोशन कर दिया...वहीं परमहंस दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को तो कहा कि उनकी बुद्धी खराब हो गई है.... भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनको भगवान सद्बुद्धी दें...वहीं इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर स्वामी प्रसाद का बचाव करते हुए कहा कि हम भी राम को मानते हैं...और मैं विधानसभा में योगी से पूछूंगा कि क्या वो हमें शूद्र मानते हैं या नहीं...वहीं यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को संगत का असर बताया... उन्होंने कहा कि जो जैसे संगत में रहता है, वैसे ही बयान देता है...

तो ऐसे में भला मायावती इस मौके से कैसे चूकती... लिहाजा मायावती भी अब इस लड़ाई में कूद गई है...मायावती ने ट्वीट कर पूरे विवाद को बीजेपी और सपा की मिलीभगत करार दिया है... उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करना बीजेपी की पहचान है, लेकिन अब सपा भी उसी रास्ते पर है जोकि दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है... बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था... जिसमें उन्होंने लिखा कि संत, महंत, धर्माचार्य तथा जाति विशेष के लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी महा शैतान या फिर जल्लाद... बस उनके इसी एक ट्वीट ने पूरे यूपी कि फिजाओं को जहरीला कर दिया है... क्या नेता और क्या महंत मानों इस विवादित आग में सभी कुद पड़े हैं... रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान के बाद अब ये बोल जहरीले होने लगे है... अब ये सर तन से जुदा तक पहुंच चुकी है…


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static