''बदनीयत लोगों का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए...अयोध्या दुष्कर्म मामले पर बोले अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 12:45 PM (IST)

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अदालत से अनुरोध किया कि वह अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इसका स्वतः संज्ञान ले तथा अपनी निगरानी में दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण करने की गलत मंशा रखने वाले लोगों के इरादे कभी सफल नहीं होने चाहिए।

पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएंः अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा, ''बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम लिए बगैर कहा, "बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।"

 


अखिलेश ने की थी डीएनए टेस्ट की मांग
अखिलेश यादव ने अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सपा कार्यकर्ता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान का डीएनए परीक्षण कराने की शनिवार को मांग की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अखिलेश के इस बयान पर सवाल किया था कि सपा शासन में ऐसे मामलों में कितने आरोपियों का डीएनए परीक्षण किया गया था। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि अखिलेश ने सपा से जुड़े आरोपी मोइद खान को "क्लीन चिट" दे दी है।

आरोप लगाकर सियासत न की जाएः अखिलेश
अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर कहा था, "कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगे हैं, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए, न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो, उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों, तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।" अन्य सपा नेताओं ने भी मामले में नार्को परीक्षण की मांग की। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सपा अपनी "लड़कों से गलती हो जाती है" वाली मानसिकता दिखा रही है। अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 12 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मोइद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static