अपहरण किए गये खाद व्यापारी और नौकर को बदमाशों से पुलिस ने कराया मुक्त
punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 02:08 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया बोलेरो सवार बदमाशों ने एक खाद व्यापारी और उसके नौकर का अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वाट टीम के साथ मिलकर 24 घंटे के बाद ही खाद व्यापारी व नौकर को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली फतेहगढ़ के गंगा कटरी किनारे का बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे पहले बोलेरो सवार बदमाशों ने एक खाद व्यापारी और उसके नौकर का अपहरण कर लिया था। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने नौकर से 14 बोरी खाद खरीदने की बात की। इस दौरान व्यापारी दुकान पर नहीं थे। इस पर नौकर ने फोन कर दुकानदार को बुला लिया। खाद व्यापारी के पहुंचते ही बदमाशों ने नौकर व व्यापारी को बोलेरो में डालकर मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़ित के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए बदमाशों ने गंगा कटरी किनारे व्यापारी व नौकर को बांधकर छोड़ दिया। मौके पर पुलिस ने नौकर और व्यापारी को बरामद कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने हाल में गर्भपात, बंदूक के मामलों में पारित किये आदेश

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

2024 को लेकर जेजेपी का महामंथन, अजय चौटाला ने नेताओं को दिया विजय मंत्र

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा