वर्दी का रौब! महिला पुलिसकर्मी ने महिला श्रद्धालु से की मारपीट, तोड़ा मोबाइल... पीड़िता ने आला अफसरों से लगाई न्याय की गुहार
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 01:33 AM (IST)
Vrindavan News, (मदन सारस्वत): महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिला श्रद्धालु से मारपीट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार महिला पुलिसकर्मी ने ई बस में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में न केवल उससे मारपीट की बल्कि उसका मोबाइल फोन और चश्मा भी तोड़ डाला। अब पीड़िता ने पुलिस के आला अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है।
"सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा का ध्येय वाक्य लेकर चलने वाली यूपी पुलिस की एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालु परिवार से हद दर्जे की बदसलूकी की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि जयपुर के रहने वाली दिव्या कुमारी, राजू देवी और खुशी शर्मा रविवार को मथुरा से वृंदावन दर्शनार्थ को आ रहे थे। श्री कृष्ण जन्मभूमि पर वृंदावन के लिए ई बस संख्या यूपी 85 सी टी 4557में बैठी एक महिला को उल्टी की शिकायत होने पर वह दरवाजे के पास वाली सीट पर बैठ गई। तभी रास्ते में बस पर चढ़ी महिला पुलिसकर्मी ने उससे सीट खाली करने को कहा। इस पर दिव्या कुमारी ने अपनी परेशानी बताते हुए आपत्ति जताई तो महिला पुलिसकर्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और जबरन श्रद्धालु महिला को सीट से उठाने लगी।
इतना ही विरोध करने पर दिव्या कुमारी के गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया। साथ ही महिला द्वारा वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल फोन और चश्मा बस के फर्श पर पटक कर तोड़ दिया। उस समय बस में मौजूद चालक, परिचालक और अन्य सवारी वर्दी के खौफ से चुप्पी साधे बैठे रहे। वृंदावन पहुंचकर पीड़ित श्रद्धालु परिवार ने कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती बताई है। यहां बताते चलें कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ई बस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे। जिससे घटना कैमरे में कैद नही हो सकी है।