मीरापुर में मतदाताओं से पुलिस की नोकझोंक, महिला पर पुलिस ने तानी पिस्टल, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 04:37 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मुजफ्फर नगर की मीरापुर उपचुनाव काकरोली में पथराव के दौरान का एक वीडियो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, महिलाओं और पुलिस अधिकारी के बीच नोकझोंक चल रही है। जिसमें पुलिस अधिकारी हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।

 

आप को बता दें कि कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और ‘इंडिया' गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी अपने बलबूते सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static