चित्रकूट धाम कर्वी महायोजना 2031 का प्रस्ताव तैयार, DM ने बैठक कर दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 12:24 AM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट नगर के सुनियोजित विकास के लिये चित्रकूट धाम कर्वी महायोजना 2031 का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को बताया कि चित्रकूट नगर के सुनियोजित विकास के लिये चित्रकूट धाम कर्वी महायोजना-2031 का प्रस्ताव नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने तैयार किया है जिससे जनसामान्य को निर्माण विकास कार्यों में कोई असुविधा न हो तथा क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश में 14 नगरों में सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाना था जिसमें चित्रकूट भी शामिल है जिसका मास्टर प्लान तैयार करा दिया गया है जो महायोजना का प्लान कर लागू किया जाएगा।
आनंद ने कहा कि बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय जिले के विकास को दिशा देंगे। बैठक में पिछले चार या पांच महीने के दौरान आपत्तियों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उसमें नक्शा पास अवश्य होना चाहिए किसी को परेशान न किया जाए। नक्शा स्वीकृति करने का और अधिक प्रयास किया जाए कि लोग अब ऑनलाइन भी स्वीकृति ले सकते हैं इसके लिए शासन को भी पत्र भेजा गया है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि अपने विभाग से संबंधित जो भी विकास कार्य कराए जाने हैं अगर प्रस्ताव इस महायोजना के मास्टर प्लान में शामिल कराना है तो उसका भी प्रस्ताव दे सकते हैं। सहायक नियोजन झांसी एन के पुष्करणा ने महायोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।