'BJP सरकार में जंगल राज, रायबरेली की घटना ने खोली दावों की पोल', कांग्रेस नेता PL Punia ने भाजपा पर बोला तीखा हमला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:07 PM (IST)

रायबरेली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार को बाराबंकी स्थित अपने आवास पर बयान देते हुए पुनिया ने इस घटना को बीजेपी के दावों की पोल खोलने वाला बताया और प्रदेश में जंगल राज होने का आरोप लगाया।
पीएल पुनिया ने कहा कि जिस प्रकार से रायबरेली में एक नव युवक को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, वह अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के दावों की पोल खोलता है और यह कहा जाए कि यह सीधे-सीधे जंगल राज है। पीएल पुनिया ने बीजेपी के शासन और दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं कि कोई गुंडा बदमाश रह नहीं पाएगा, कोई गुंडा बदमाश बचकर नहीं जा सकता, कानून का राज है।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यूपी में कहां पर कानून का राज है? कानून का राज कहीं दिखाई नहीं देता। बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक युवक हरिओम को कथित तौर पर चोर या ड्रोन चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से रात भर पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई। पीएल पुनिया ने इस घटना को बेहद खेदजनक बताया और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।