आज़म खान और इरफ़ान सोलंकी की रिहाई से सपा में उत्साह, सांसद रुचि वीरा बोलीं- ‘अब बनेगी हमारी सरकार’

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:26 PM (IST)

लखनऊ/रामपुर/कानपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के दो प्रमुख नेताओं,  पूर्व सांसद आज़म खान और पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी की जेल से रिहाई के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है। सपा की राज्यसभा सांसद रुचि वीरा ने इसे "सकारात्मक संकेत" बताते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है और पार्टी के लिए नए अवसर खुल रहे हैं।
PunjabKesari
इरफ़ान सोलंकी को मिली जमानत, समर्थकों ने किया स्वागत
करीब 33 महीने जेल में बिताने के बाद पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी महाराजगंज जेल से बाहर आए। जेल से बाहर निकलते ही उन्हें लेने के लिए भारी संख्या में समर्थक पहुंचे, जिन्होंने "शेर आया, शेर आया" के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में सोलंकी ने अपनी पत्नी, वर्तमान विधायक को समर्थन देने के लिए जनता का आभार जताया।
PunjabKesari
रुचि वीरा बोलीं- अब बनेगी हमारी सरकार
सपा सांसद रुचि वीरा ने इरफ़ान सोलंकी को मिली जमानत पर बधाई देते हुए कहा, “कुछ दिन पहले आज़म खान रिहा हुए और अब इरफान साहब को जमानत मिली है, यह बहुत अच्छा संकेत है। अब मुझे लगता है कि हमारी सरकार बनने का समय आ गया है।”

बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना
रुचि वीरा ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीजेपी के नेता कटु भाषा का प्रयोग करते हैं। ये लोग संविधान की बात करते हैं, लेकिन कोर्ट के आदेशों का सम्मान नहीं करते। कोर्ट की अवमानना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

आज़म खान की रिहाई: 23 महीने बाद जेल से बाहर
23 सितंबर 2025 को आज़म खान रामपुर की जेल से रिहा हुए। उन पर धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में कई मामले दर्ज थे। रामपुर की विशेष अदालत ने अक्टूबर 2023 में उन्हें, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को सात साल की सज़ा सुनाई थी, जो अब्दुल्ला के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा था। बाद में उनकी पत्नी और बेटे को जमानत मिल गई, लेकिन आज़म खान अन्य मामलों के चलते जेल में ही रहे। अब वे भी रिहा हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static