प्रकृति का कहर: मूसलाधार बारिश से मकान का छत गिरा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 03:44 PM (IST)

संभल, (मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसी क्रम में संभल जिले में बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे एक ही परिवार पांच लोग दब गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों और गांव की मदद से राहत बचाव शुरू किया गया। आनन- फानन में लोगों ने घायल अवस्था में सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने पिता- पुत्री समेत तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि शेष घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र का है जहां पर लगातार हो रही  बारिश के चलते  मकान गिरने से पिता पुत्री की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। जबकि नखासा थाना क्षेत्र में मकान की छत गिरने से वृद्धा की मौत हो गई । जिलेभर में बरसात के दौरान दर्जनों मकान धराशाई हो गए हैं । इसमें आठ लोग घायल हैं। गांव धनारी पट्टी लाल सिंह निवासी नरेश कश्यप (30 ) ठेला लगाकर चाऊमीन बेचने का काम करता था।
 PunjabKesari

घायल संभल श्याम बाबू ने बताया  बारिश की वजह से नरेश कश्यप, पत्नी नीतू, बेटी वंदना और मधु (3 ) घर में ही थे, बेटा नंदकिशोर स्कूल गया था। बारिश के दौरान अचानक कच्चा मकान गिर गया। मलबे में नरेश कश्यप समेत सभी परिजन दब गए। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाया, लेकिन तब तक नरेश कश्यप और मधु की मौत हो चुकी थी जबकि घायल नीतू व वंदना को धनारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद की दूसरी घटना थाना नखासा थाना क्षेत्र के गांव केशोपुरी भंडी में बारिश के दौरान कच्चे मकान की छत गिरी। जिसमें सोनिया (70 वर्ष) की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्रवधू मीरा, पौत्र श्यामबाबू, रामबाबू और प्रेमबाबू घायल हो गए। फिलहाल इस घटना के बाद गांव में कोहराम से बचा है और इधर प्रशासन भी एलर्ट हुआ है मकान की जांच पड़ताल करने के लिए अधिकारियों ने लेखपाल और हलके के थाना प्रभारी को भेजा है। मामले की जांच पड़ताल के बाद मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से सहायता राशि भी देने की घोषण की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static