यूपी में शराब माफियाओं का राज कायम, सरकार नींद में: अनुराग भदौरिया
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 08:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शराब पीने से मौत मामले में विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने का उत्तर प्रदेश शराब माफियाओं के आगे सरकार बेबस और लाचार हो गई है। जिससे प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिससे प्रदेश में हर शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गहरी नींद में सो रही है।
बता दें कि अलीगढ़ जिले में शराब पीने से 42 लगों की मौत हो गई है। दरअसल जिले के थाना लोधा, थाना खैर, थाना टप्पल, थाना जवाँ, थाना पिसावा, थाना गभाना क्षेत्र के दर्जनभर गांव प्रभावित है। इस घटना के बाद योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एनएसए और गुंडा एक्ट के साथ संपत्ति को कुर्क करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मामले में शराब की दुकान के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जनपद के 5 ठेकों को सील कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। बीती देर रात पुलिस ने शराब माफियाओं की धरपकड़ कर पांच आरोपियों को हिरासत लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। दो आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है।
इस बाबत जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि घटना की समयबद्ध मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया गया है और यह जांच अपर जिलाधिकारी स्तर के एक अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लग सकता है।