संगम नगरी में ‘ताप का तांडव’: भीषण गर्मी ने स्थानीय लोगों की बढ़ाई परेशानी, सड़कों पर छाया सन्नाटा; मानसून की पहली बारिश का इंतजार

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:20 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी अपने रिकार्ड स्तर पर रहेगी। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज भी भीषण गर्मी से जूझ रहा है।
PunjabKesari
बीते दिन प्रयागराज में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। आसमान से आग बरस रही है और लोग यहां बेहाल दिख रहे हैं। गर्मी का ये आलम है कि अब अंगोछा और रुमाल भी काम नहीं आ रहे है। मौसम विभाग भी आने वाले कई दिनों तक लू से राहत के कोई संकेत नहीं दे रहा है। मई के दूसरे हफ्ते में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक हो गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। फरवरी महीने से ही गर्मी ने हर जगह असर दिखाना शुरू कर दिया था। मार्च-अप्रैल मई में सामान्य से कम बारिश हुई तो मई भी तपने लगा है।
PunjabKesari
हालांकि अब चिंता का विषय यह है कि आने वाले समय में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान का हो जाना क्या सामान्य बात होगी। अगर इस साल की बात करें तो लू और हीटवेव असामान्य होती जा रही हैं। सुबह के 8 बजते ही ताप का तांडव देखने को मिलता है, जो दिन भर इंसान के शरीर को झुलसा दे रहा। सड़को पर गाड़ियों का आगमन कम देखा जा रहा है जबकि लोग पेय पदार्थों की दुकानों पर जूस पीते हुए नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी से राहत पाने के लिए वह कुछ कुछ देर में जूस का सेवन कर रहे हैं। स्थानीय लोग अब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मौसम में बदलाव आए या कहें कि मानसून की पहली बारिश हो जिससे उनको राहत मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static