''जिस शूटर ने बहन की हत्या की, उसने 6 बार कॉल कर धमकाया'' मधुमिता की बहन निधि को जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 04:56 PM (IST)

गोरखपुर: मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस बारे में निधि शुक्ला ने बताया कि बहन मधुमिता की हत्या करने वाले शूटर संतोष ने उन्हें फोन करके धमकाया है। अमरमणि की रिहाई से पहले यानी 24 अगस्त को उसने 6 बार कॉल करके धमकाया। फिलहाल, निधि ने पुलिस को रजिस्ट्री से शिकायती पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने शूटर संतोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं, निधि ने दावा किया है कि शूटर संतोष अभी पेरोल पर जेल से बाहर है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं है। पुलिस भी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
इसके साथ ही निधि ने RTI से यूपी सरकार और राज्यपाल से अमरमणि और मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई का आधार भी मांगा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को रिहाई हुई है। 20 साल से जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी अच्छे आचरण के कारण उन्हें अब रिहा करने का आदेश दिया था। इसका निधि शुक्ला ने विरोध किया था, साथ ही राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा था।
9 मई 2003 में कवयित्री मधुमिता की गोली मारकर हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 9 मई 2003 लखनऊ के निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में मशहूर कवयित्री मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से तत्कालीन बसपा सरकार में हड़कंप मच गया था। चंद मिनटों में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले को भांप लिया। पुलिस अधिकारियो को मधुमिता और अमरमणि के प्रेम प्रसंग के बारे में नौकर देशराज ने जानकारी पहले ही दे दी थी। जानकारी होते ही शासन के अधिकारियों को सूचित किया गया।
जब मधुमिता की हत्या हुई तब वह प्रेग्नेंट थीं...
इसी हत्या के आरोप में पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को जेल हुई थी, उनकी पत्नी मधुमणि को भी जेल हुई थी। दोनों 2003 से ही जेल में बंद थे, जबकि 2007 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। जब मधुमिता की हत्या हुई तब वह प्रेग्नेंट थीं, बाद में जब DNA की जांच हुई तब पता लगा कि ये अमरमणि त्रिपाठी के डीएनए से मैच हुआ। जिसकी वजह से ये मामला और भी गंभीर हो गया था, सियासी गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हुई थी।