बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी माना कि बढ़ गई है प्याज की कीमत

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 04:05 PM (IST)

गाजीपुर: एक निजी कार्यक्रम में गाजीपुर पहुंचे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम ने किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले पर कहा कि किसान खेतों में पराली न जलाएं। पराली को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार चिंतित है। सरकार पराली के अन्य विकल्पों को तलाश कर रही है। वैसे भी पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। जिससे हमारा उत्पादन घटता है, पर्यावरण भी प्रदूषित हो जाता है।

राजाराम वर्मा ने कहा कि अभी पराली जलाने से दिल्ली एनसीआर में वायुमंडल काफी दूषित हो गया था। जिसकी वजह से स्कूलों को भी बंद करना पड़ा था। वहीं पराली न जलाने को लेकर शीर्ष कोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को निर्देश जारी कर कहा है कि पराली जलाने वाले किसानों पर मामले दर्ज किए जाएं।

खेतों से पराली नहीं हटने से किसानों की रवि की फसल लेट हो रही है के सवाल पर राजाराम वर्मा ने कहा कि इस पर काम चल रहा है। वहीं बढ़ती प्याज के कीमतों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static