यूक्रेन से वापस लौटे छात्र ने PM का किया धन्यवाद, कहा- संकट में सरकार ने की हमारी मदद
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 03:49 PM (IST)

बिजनौर: यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीयों को लाने का हर संभव प्रयास केन्द्र सरकार कर रही है। बिजनौर जिले 31 बच्चे यूक्रेन में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे जिसको लेकर रूस और यूक्रेन में युद्ध की स्थिति बनने से 31 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए थे जिसको लेकर भारत सरकार ने मिशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे बच्चे को अपने-अपने घर भेजने का काम शुरू कर दिया है । वहीं वासप पहुंचे छात्र ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि जिले की नजीबाबाद तहसील से 17 बच्चे यूक्रेन में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे । यूक्रेन में युद्व की हालत के बाद परिजनों ने पीएम मोदी सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई थी। डीएम ने मामले में छात्रों वापस लाने का परिजनों को भरोसा दिया। वहीं कल भारत सरकार की मदद से वायु सेना के विमान से माज हसन बिजनौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वहां पर हालत बहुत खराब हो गई जिससे हमेशा डरा बना हुआ रहता था। लेकिन सरकार और जिला अधिकारी की मदद से आज अपने घर पहुंचे है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी और जिला अधिकारी का शुक्रिया अदा किया।