निलंबित दारोगा बोला- जब तक रहेंगे SSP आकाश तोमर तब तक नही आऊंगा इटावा

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 05:41 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा में तैनात विवादित निलंबित दरोगा विजय प्रताप सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के ऊपर ट्वीट के जरिये कर कई आरोप लगाए हैं। निलंबित दरोगा विजय प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि जब तक आकाश तोमर जिले में रहेंगे तब तक वो इटावा नहीं आयेगा क्योंकि उसके साथ बहुत बुरा हो सकता है। पुलिस मेरे रूम पर छापा मार रही है और मेरी तबीयत भी खराब है।

उसने एसएसपी के ऊपर आरोप लगा कर पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दारोगा ने 21 अगस्त को लगातार दो ट्वीट किए जिसमें उसने पहले ट्वीट में कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर ने मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाकर छह महीने से निलंबित कर रखा है।

21 अगस्त को दूसरे ट्वीट में उसने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुझे चमार जाति का जानकर लगातार मानसिक शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा की ओर से लगाए गए इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वो पहले से ही निलंबित चल रहा है। उस पर विभागीय अनुशासनहीनता के मामले दर्ज हैं। अब वो जो कुछ भी बोल रहा है केवल अपने आप को बचाने की कोशिश का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static