जौनपुर की 'अटाला मस्जिद' पर भी मंदिर का दावा, इलाहाबाद हाई कोर्ट में 9 दिसंबर को होगी सुनवाई
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:39 PM (IST)
जौनपुर (जावेद अहमद): उत्तर प्रदेश संभल मस्जिद विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है कि इसी बीच जौनपुर की अटाला मस्जिद में स्वराज वाहिनी संगठन ने इसे प्राचीन अटाला देवी मंदिर बताया है, जबकि मस्जिद प्रबंधन इन दावों को खारिज कर रहा है। इसे लेकर स्वराज वाहिनी संगठन ने हाई कोर्ट में याचिका डाली है। अब इस मामले में 9 दिसंबर सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में मंदिर से जुड़े कई चिन्ह मौजद है। इसमें त्रिशूल, फूल होने की बात कही गई है। इसके साथ ही दावे में पुरातत्व विभाग के निदेशक की रिपोर्ट और विभिन्न पुस्तकों का भी हवाला दिया गया।
अधिवक्ता ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, प्रबंधन कमेटी अटाला मस्जिद के खिलाफ दावा पेश किया गया है। अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वाद संपत्ति अटाला मस्जिद मूल रूप से अटाला माता मंदिर है। ऐतिहासिक स्रोतों के अनुसार अटाला माता मंदिर का निर्माण कन्नौज के राजा जयचंद्र राठौर ने करवाया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के प्रथम निदेशक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अटाला माता मंदिर को तोड़ने का आदेश फिरोज शाह ने दिया था, लेकिन हिंदुओं के संघर्ष के कारण मंदिर को तोड़ नहीं पाया।
उन्होंने कहा कि बाद में इब्राहिम शाह अतिक्रमण कर मंदिर का उपयोग मस्जिद के रूप में करने लगा। कलकत्ता स्कूल ऑफ आर्ट के प्रिंसिपल ईबी हेवेल ने अपनी पुस्तक में अटाला मस्जिद की प्रकृति और चरित्र को हिन्दू बताया है। दावा है कि अटाला मस्जिद ही अटाला माता मंदिर का मूल भवन है जो कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक है और एक राष्ट्रीय महत्व का स्मारक है। फिलहाल अब इस मंदिर है या मस्जिद इस मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी।