पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला पर्यटकों का नरसंहार है: मायावती

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:31 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बृहस्पतिवार को पर्यटकों का नरसंहार बताया और कहा कि सुरक्षा के अभाव की वजह से यह हमला हुआ। उन्होंने कहा हैं कि इस घटना से लोगों में आक्रोश स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही होनी चाहिए। मायावती ने 'एक्स' पर कहा, ''देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाक-समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है।

पर्यटन सीजन में भी ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा अभाव के कारण यह घटना हुई। घटना को लेकर लोगों में भारी रोष स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही होनी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण जनता का विश्वास बहाल करना है।

सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि फिर कभी देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना न हो।” कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटजरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static