Atiq Ashraf Murder Case: आरोपियों ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड, तीनों शूटर की आज कस्टडी रिमांड हो रही है पूरी
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 12:04 PM (IST)
प्रयागराज: माफिया (Mafia) से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Asraf Ahmad) की 15 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस (Police) ने मौके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया था जो पत्रकार बनकर वहां पहुंचे थे। इसके बाद आरोपियों की कोर्ट (Court) में हुई पेशी के बाद पुलिस तीनों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। अब इस हत्याकांड (Murder Case) का चित्रकूट (Chitrakoot) कनेक्शन भी सामने आया है।
अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों हत्यारों ने हत्याकांड से पहले नकली आधार कार्ड बनवाए थे। तीनों हत्यारों ने प्रयागराज के होटल में फेक नाम और पते के आधार कार्ड बनवाए थे। जिनके उपयोग से हत्यारों ने प्रयागराज के होटल में कमरा भी बुक करवाया गया था। बाद में जांच के दौरान यह बात सामने आई की आरोपियों द्वारा जिस आधार कार्ड से कमरा बुक कराया गया था वह नकली था।
तीनों शूटर की आज कस्टडी रिमांड हो रही है पूरी
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों की रिमांड रविवार (23 अप्रैल) को खत्म हो रही है। तीनों आरोपियों को वापस प्रतापगढ़ जेल पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस ने तीन दिनों तक पूछताछ की जिसमें तीनों शूटर्स ने कई अहम राज उगले हैं। हालांकि, माफिया के मर्डर के मास्टरमाइंड का खुलासा होना अभी बाकी है।आज रिमांड का आखिरी दिन है।