सिर के बालों से ट्रक खींचकर कलाकारों ने दिखाए हैरत अंगेज करतब

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 09:28 PM (IST)

 

सहारनपुर(विजयंत): नगर निगम में वीरवार को महाराष्ट्र के जिला विज से आए कलाकार सैयद ईशाक ने सिर के बालों से ट्रक खींचकर लोगों को रोमांचित कर दिया। उसके साथ आए साथी कलाकारों ने सिर के बालों की चोटी में साइकिलें बांधकर घुमाने जैसे कई हैरत अंगेज करतब दिखाए और लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया। 
 
दोपहर 12 बजे सैयद ईशाक व उसके साथी मुन्ना, सैयद बशीर ने नगर निगम के प्रांगण में हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को खूब मनोरंजन किया। ईशाक ने अपने बालों और दांतों में रस्सी बांधकर ट्रक को आगे की ओर खींचना शुरू किया तो दर्शक रामांचित हो उठे। इसके बाद मुन्ना ने तकरीबन 20 फुट लम्बा और भारी पाइप कंधों के बल बालों की चोटी में बांधकर घुमाया। साइकिलें घुमाने का प्रदर्शन भी किया। सैयद बशीर ने आग में जलते रिंग के बीच छलांग लगाई। मौजूद लोगों ने करतब देख कलाकारों की सराहना की। इस दौरान निगम कर्मियों के अलावा बाहर से आए काफी तादाद में फरियादी और स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static