अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बों का सच आया सामने, गिरफ्तार शाहरुख ने उगला सच

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 12:55 PM (IST)

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून की जांच हो गई है। बताया जा रहा है कि यह खून एक नशेड़ी युवक का है। जो कि चोरी के इरादे से दफ्तर में घुसा था। वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना 23 अप्रैल की है। पुलिस ने इस मामले में शाहरुख नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसी ने पूछताछ में इस बारे में खुलासा किया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें..
कानपुर में सड़क पर नमाज अदा करने वाले 2000 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, वीडियो के आधार पर की जाएगी पहचान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल जाएंगे पंजाब, प्रकाश सिंह बादल के निधन पर श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित


पूछताछ में शाहरुख ने उगला सच
जानकारी के मुताबिक, अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे चकनिरातुल, खुल्दाबाद निवासी शाहरुख के है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह चोरी की नीयत से अतीक के दफ्तर में पहुंचा था। इस दौरान उसका एक दोस्त भी उसके साथ था जो दफतर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। शाहरूक ने आगे बताया कि वह नशे का लती है और पैसों के लिए दफतर में घुसा था।

PunjabKesari

वहीं, जब उसे दफतर में कुछ नहीं मिला तो वह दफ्तर के एक कमरे की तरफ चला गया। जहां से पुलिस ने 21 मार्च को असलहे व 73 लाख रुपए बरामद किए थे। लेकिन कमरे में दाखिल होते समय कांच लगने से उसके कलाई की नस कट गई, जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद वह भागते हुए खून पोंछने के लिए कपड़ा ढूंढने लगा। इसी दौरान किचन के पास एक कपड़ा मिलने पर उसने उससे हाथ पोंछा लेकिन खून बंद न होने पर वह भाग निकला।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अनुराग शर्मा ने बताया कि आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ने अतीक के दफ्तर में मिले खून से सने चाकू के बारे में बताया कि चाकू पहले से ही वहां पड़ा हुआ था। भागते वक्त शाहरुख का ही खून चाकू पर गिर गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static