'कई घंटों से लाइट नहीं आई तो सोचा क्यों ना ATM के AC में सोया जाए', बिजली कटौती से तड़पते लोग, सामने आया हैरान करने वाला दृश्य
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:24 PM (IST)

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। नाराज लोगों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन भी किया है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया है जिसे देख कर लोग हैरान हैं। यहां लंबे समय तक बिजली न आने पर एक एटीएम के अंदर ही सो गया। जब इस परिवार को देखा गया तो यह बोला,'कई घंटों से बिजली नहीं आई और फिर भीषण गर्मी भी थी, तो फिर सोचा कि चलो क्यों ना एटीएम के एसी में ही चल कर सोया जाए।'