खत्म होने वाला है इंतजार, कल बीजेपी जारी करेगी नए जिला अध्यक्षों की सूची

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 16 मार्च यानी कल जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी करेगी। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी  नाम का ऐलान करेंगे। 87 जिला अध्यक्षों के नाम की  घोषणा होगी। इस बार पार्टी ने दलित, पिछड़ों और महिलाओं की भागीदारी के लिए नियमों को शिथिल की है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 25 मार्च तक यूपी को प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल सकता है।  बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो इसके लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, पर्यवेक्षक और मंत्री अपने आवंटित जिलों में 15 की रात या फिर 16 की सुबह पहुंचेंगे। जिलाध्यक्षों का ऐलान एक बैठक में किया जाएगा, इसमें जिला, क्षेत्र और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अभी करीब 85 से 87 के बीच जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। बीजेपी ने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को भागीदारी देने के लिए नियमों को भी थोड़ा शिथिल भी किया है। इस लिस्ट में माना जा रहा है कि कई चौकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। बुधवार शाम आयोजित बैठक में प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा प्रदेश के सह चुनाव प्रेक्षक संजय भाटिया और संजीव चौरसिया शामिल रहे।

गौरतलब है कि जिला अध्यक्षों की लिस्ट 30 दिसंबर तक होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी है। इसको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं की लोगों में आपसी खींचतान और सामाजिक समीकरण ठीक से नहीं बैठ रहा है। जिससे कई जिलों में अध्यक्ष को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है, लेकिन नई लिस्ट में दलितों और महिलाओं की हिस्सेदारी पर सहमति बन गई है। जल्द ही नाम का ऐलान होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static