पुलिस चौकी में प्रभारी के सामने चौकीदार ने खुद को लगाई आग, महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 10:40 AM (IST)

Mirzapur News (बृजलाल मौर्य): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक चौकी में तैनात चौकीदार ने पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी के सामने खुद को आग लगा ली। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक चौकीदार बुरी तरह से झुलस गया था। आनन फानन में चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

बता दें कि यह घटना जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी की है। जहां पर तैनात चौकीदार सुरेश उर्फ संतोष (42) पर एक महिला का आधार कार्ड अपने पास रखकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ प्यार का अवैध संबंध बनाए होने का आरोप था। एक युवक ने आरोप लगाया कि सुरेश उसकी मां को परेशान करता था। उसे धमकी देता था कि तुम अगर मेरी बात नहीं मानोगी तो मैं खुद को मौत के हवाले कर दूंगा और किसी से शिकायत की तो उसे भी मार दूंगा।

PunjabKesari

6 महीने से महिला पर दबाव डाल रहा था सुरेश
पिछले 6 महीना से महिला सुरेश के दबाव में उसका कहना मानती रही। धीरे-धीरे यह बात उसके परिजनों को पता चली, महिला तीन बच्चों की मां है । महिला के लड़के ने इसकी शिकायत के गैपुरा चौकी पर की। इसके बाद सुरेश और महिला को परिजनों सहित बुलाकर समझौता कराया जा रहा था। सुरेश को महिला का आधार कार्ड लाने के लिए चौकी से बाहर गया। लौटते समय चौकी के गेट पर उसने खुद को तेल छिड़क कर आग लगा लिया और जलते हुए चौकी के अंदर आया। इसके बाद उसकी आग पर काबू पाते हुए पुलिसकर्मी उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं, इस मामले में सीओ सिटी ने बताया कि चौकीदार के खिलाफ महिला के लड़के ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी प्रकरण में दोनों पक्ष को बुलाया गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static