हरियाणवी सिंगर उत्तम कुमार पर रेप का आरोप; सीएम आवास पर पहुंची युवती, खुद को आग लगाने की कोशिश की
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:40 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक युवती ने हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया है। युवती सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंची और आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन, वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और ऐसा नहीं करने दिया।
युवती ने ये लगाए आरोप
बता दें कि सीएम आवास के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश करने वाली 25 साल की भावना उत्तर कुमार के साथ फिल्मों में काम करती थी। उसका आरोप है कि उत्तम कुमार ने शादी करने और बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण किया। मामले को लेकर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस थाने में केस दर्ज किया। उसका आरोप है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने सीएम आवास पर पहुंचकर खुद को आग लगाने की कोशिश की।
आत्मदाह से पहले बनाया वीडियो
भावना रानी उर्फ भव्या पुत्र रामफूल सिंह निवासी मो. शुक्लान थाना पिलकुआ जनपद हापुड़ की रहने वाली है। घटना से पहले पीड़िता ने सोशल मीडिया पर भी यह धमकी दी थी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह सीएम आवास के पास खुद को आग लगा लेगी। सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवती के इरादे को भांप लिया और उसे आत्मदाह करने से पहले ही दबोच लिया। इसके बाद गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने युवती को पकड़ा और इस घटना की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दी। फिलहाल गौतमपल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
उत्तम कुमार के साथ फिल्मों में काम करती थी भावना
यूपी के गाजियाबाद में लोनी इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में रहने वाले उत्तम कुमार को 'धाकड़ छोरा' के तौर पर पहचान मिली। भावना उत्तर कुमार के साथ फिल्मों में काम करती थी। भावना ने 2024 में मुकदमा कराया था, लेकिन विवेचना में अपराध सिद्ध नहीं हुआ था। उसका आरोप है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उसने ये कदम उठाया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू हो गई है।