पत्नी का दो साल से चल रहा था अफेयर, पति ने प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ा, फिर करा दी दोनों की शादी

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:58 AM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी, इसके बाद उसी के साथ विदा कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी का गांव के ही किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी पति को हो गई। पति ने दोनों को रंगेहाथ भी पकड़ा। उसे काफी समझाया, लेकिन फिर भी उसने अपने प्रेमी से मिलना-जुलना नहीं छोड़ा। जिसके बाद पति ने तलाक ले लिया और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। 

शादी के चार साल बाद कराई शादी 
सूत्रों के अनुसार, जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी ज्ञानचंद गौतम की शादी क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से जून 2021 को हुई थी। शादी के बाद बाद सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दो वर्षों बाद रवीना का संपर्क उसके गांव निवासी प्रदीप कुमार के साथ हो गया, फिर फोन काल के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ती गयी और फिर प्यार परवान चढ़ गया।        

पति ने देखा दोनों का अश्लील फोटो 
रवीना को अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत करते समय परिवार वालों ने पकड़ लिया। उसे समझाया बुझाया गया, लेकिन फिर भी प्रदीप के प्यार में पागल वह अपने प्रेमी से मिलने जुलने लगीं। पति व उसके ससुराल वालों ने पाबंदी लगाया तो पति को जान से मारने की व आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पीड़ित पति ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी का कुछ अश्लील फोटो जब देखा तो बात ज्यादा बढ़ गई।

प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी पत्नी 
पत्नी अपने प्रेमी प्रदीप के साथ रहने के लिए अड़ गई। पति ने बड़ा क़दम उठाते हुए पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील कोर्ट में दोनों के परिजनों के सामने उसका विवाह करा दिया। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर चली गई। महिला का एक तीन साल का बच्चा है जिसको पति ने लिखा पढ़ी के साथ उसका पालन-पोषण करने के लिए अपने पास रख लिया। इस शादी की चर्चा जिले में जोरों पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static