पत्नी बार-बार गैर मर्द से बनाती थी संबंध, गुस्साए पति ने शराब पीने के बहाने बुलाया, फिर किया ऐसा खौफनाक कांड; बेवफाई की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 04:54 PM (IST)
UP Desk : तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले में पुडुचेरी सीमा के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सूरजकुमार ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी पप्पू की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला शादी के बाहर चल रहे अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है।
पत्नी और पप्पू के रिश्ते से भड़का पति
पुलिस जांच में सामने आया कि सूरजकुमार की पत्नी और पप्पू के बीच काफी समय से नाजायज़ संबंध चल रहे थे। कई बार चेतावनी देने के बावजूद यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ। इसी से आक्रोशित होकर सूरजकुमार ने पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। योजना के तहत सूरजकुमार ने पप्पू को शराब पीने के बहाने बुलाया और उसे मोक्षकुलम सीमा के पास एक सुनसान ज़मीन पर लेकर गया। शराब के दौरान दोनों के बीच फिर बहस छिड़ गई।
चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
बहस बढ़ते ही सूरजकुमार ने छिपाकर रखा चाकू निकाला और पप्पू के गले पर वार कर दिया। पप्पू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद सूरजकुमार ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा,“मैंने पप्पू का गला काट दिया।” यह सुनकर उसकी पत्नी घटनास्थल पर पहुंची और बेसुध होकर रोने लगी।
पुलिस की जांच तेज, आरोपी फरार
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वलवनूर पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंडियामबक्कम सरकारी अस्पताल भेज दिया। सूरजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अवैध संबंधों के विवाद में हुई इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

